Tuesday, July 28, 2009

तूफान...आते रहे..!

कुछ अरसा हुआ
एक तूफाँ मिला,
ज़िंदगी के निशाँ
पूरी तरह मिटा गया,
जब वो थम गया,
जीवन के कयी
भेद खोल गया!
कुछ अरसा हुआ...

कल के बारेमे
आगाह कर गया !
हर तूफाँ से हर बार
खुद ही निपटना होगा
तूफाँ समझा गया!
कुछ अरसा हुआ॥

फिर तो कयी तूफाँ
लेकर निशाँ , आये गए,
सैकड़ों बरबादियाँ,
बार, बार छोड़ गए
हरबार मुझे भी,
चूर,चूर कर गए
दोस्त नही आए,
ऐसे तूफाँ आए गए...

पर हर बार फिर से
वही बात दोहरा गए,
अकेलेही चलना है तुम्हें
तूफाँ कान मे सुना गए...
लौटने का वादा निभाते रहे..
तूफाँ आते रहे...आते रहे..

6 comments:

वन्दना अवस्थी दुबे said...

तूफ़ान का काम ही है विध्वन्स करना.लेकिन ये भी तो सच है, कि कितना ही बडा तूफ़ान क्यों न हो हमारी जिजीविषा हमें फिर जीने के काबिल बना देती है. सुन्दर रचना.

अर्चना तिवारी said...

बहुत सही कहा आपने ...जीवन में ऐसी कई मुश्किलें आती है जिनसे हम कुछ न कुछ सीखते हैं...हर तूफ़ान हमें और मजबूती से जीना सिखाता है...

Unknown said...

umda kavita...........
sachmuch anupam kavita ..........
badhaai yogya kavita ..........

badhaai !

vandana gupta said...

bahut hi shandar likha hai..............toofanon ka kaam hai aana aur jana aur hamara unse ladna aur jeena.

Yogesh Verma Swapn said...

फिर तो कयी तूफाँ
लेकर निशाँ , आये गए,
सैकड़ों बरबादियाँ,
बार, बार छोड़ गए
हरबार मुझे भी,
चूर,चूर कर गए
दोस्त नही आए,
ऐसे तूफाँ आए गए...

पर हर बार फिर से
वही बात दोहरा गए,
अकेलेही चलना है तुम्हें
तूफाँ कान मे सुना गए...
लौटने का वादा निभाते रहे..
तूफाँ आते रहे...आते रहे..

bahut khoob, nirasha men asha jagaane waale sunder bol.

Asha Joglekar said...

तूफाँ से लडने की हिम्मत देती है जिंदगी और आप की जिंदगी तो खुद ही मिसाल है ।